Contact Us

अतिथियों के लिए आवष्यक निर्देष एवं नियम


  1. आश्रम मे आने से पूर्व प्रबंधक महोदय से अनुमति ले लें। बिना अनुमति के आने पर किसी भी विद्यार्थी से नही मिलने दिया जाएगा और रात्रि विश्राम कि व्यवस्था भी नही हो सकेगी।
  2. आश्रम में किसी भी अतिथि 24 घंटे से अधिक ठहरने की अनुमति नही है।
  3. आश्रम में किसी भी अतिथि को आश्रम के बालक/बालिकाओ से व्यर्थ बातें, मजाक, वस्तुओं का लेन-देन, आदि करना सख्त मना है।
  4. आश्रम परिसर में अतिथियों और स्वयंसेवीयों के लिए मोबाइल फोन का इस्तमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है।
  5. आश्रम में सभी अतिथियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा, किसी भी प्रकार का मांसाहारी भोजन, मदिरा, आदि के सेवन पर आश्रम परिसर मे सख्त प्रतिबन्ध है, उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
  6. आश्रम परिसर में धुम्रपान या किसी भी प्रकार का नषिले पदार्थ का सेवन कर के आना या करना निशेध है।
  7. आश्रम में दान देकर रसिद अवष्य प्राप्त करें।
  8. अतिथियों का आश्रम में हो रहे सत्संग, साधना, हवन, प्रवचन, आदि किसी भी धार्मिक अनुश्ठान में सम्मिलित होना अति अनिवार्य हैं।
  9. अतिथिगण जो भी खाद्य साम्रगी, या अन्य कोई भी वस्तु, आदि कार्यालय मे जमा कराए। किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की साम्रगी देना सख्त मना हैं।
  10. अतिथिगण आश्रम की किसी भी व्यवस्था मेे हस्तक्षेप न करें, कोई भी सुझाव हो तो लिखित मे कार्यालय में दें। आपके सुझावों का हम स्वागत करते हैं।
  11. आश्रम में अधिक से अधिक मौन रहकर षंाति बनाने मे सहयोग करें।
  12. आश्रम के उप्युक्त सभी नियमो का पालन कर आश्रम की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
  13. हरिओम आश्रम में पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment